मैनपुरी, दिसम्बर 4 -- किशनी ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से काली पट्टी बांधकर आंदोलन किया। समन्वय समिति की अध्यक्ष कामना यादव के अनुसार एक से 4 दिसंबर तक अधिकारियों ने काली पट्टी लगाकर शासकीय कार्य किया। पांच दिसंबर को धरना दिया जाएगा और ब्लॉक के सभी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुपों से सचिव बाहर हो जाएंगे। दस दिसंबर से सचिव निजी वाहनों का उपयोग बंद करेंगे और 15 दिसंबर को अपने डोंगल ब्लॉक में जमा करेंगे। इस दौरान ग्राम पंचायतों से किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सरकार से उनकी मांगों को स्वीकार करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...