प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 9 -- बनी तेरहमील, हिन्दुस्तान संवाद। उपजिलाधिकारी पट्टी पर वादा खिलाफी से खिन्न पट्टी के अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांध कर शांतिपूर्ण विरोध बुधवार को किया। बार एसोसिएशन पट्टी के सभी पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं ने मुखर होकर के एसडीएम पट्टी के ट्रांसफर होने तक आंदोलन करने की धमकी दिया और कहा कि जब तक इनका स्थानांतरण नहीं होता है तब तक अधिवक्ता चुप नहीं बैठेंगे। पट्टी अधिवक्ताओं पर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कराकर आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर दिया गया। अधिवक्ताओं का कहना है कि एसडीएम ने वादा खिलाफी की है जिसे लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। पट्टी बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि यह लड़ाई अधिवक्ताओं की प्रशासन के विरुद्ध है। अगर अधिवक्ता परेशान होंगे तो अधिकारियों को न्याय कैसे मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब तक एसडीएम...