फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 21 -- मोहम्मदाबाद । भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए एक वृद्ध की काली नदी में डूब कर मौत हो गई l बिहार गांव निवासी मनवीर सिंह के बड़े भाई रनवीर सिंह का बीमारी के चलते देहांत हो गया था l रनवीर सिंह के शव को लेकर बुधवार की सुबह 10:30 बजे परिवार के लोग तथा ग्रामीणों को मिलाकर लगभग 70 लोग अंतिम संस्कार करने के लिए काली नदी के किनारे स्थित चौखड़िया गांव के पास ले गए l अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही थी तभी मनवीर सिंह बाल्टी में पानी भरने के लिए काली नदी के पास गए l पानी भरते समय मिट्टी खिसकने से मनवीर सिंह काली नदी में डूबने लगे l अंतिम संस्कार में शामिल होने गए लगभग 70 लोगों में से कोई भी तैरना नहीं जानता था l मनवीर सिंह तेज बहाव में बह कर लगभग 200 मीटर दूर चले गए l पास में ही एक व्यक्ति ट्रैक्टर चला रहा चल रह...