फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 17 -- कमालगंज, संवाददाता। काली नदी में शुक्रवार की सुबह एक शव पानी मेंे उतराता पाया गया। दो से तीन दिन पुराना होने का अनुमान लगाया जा रहा है। शव के बाहर से बहकर आने की संभावना है। पुलिस इसमें जांच कर रही है। पहचान कराने के लिए आस पास सूचना दी गयी है। गगनी गांव के सामने से काली नदी निकली हुयी है। इस ओर जब सुबह के समय ग्रामीण शौच के लिए गये तो देखा काली नदी में एक युवक का शव पड़ा हुआ था। इस पर ग्राम प्रधान ने यह जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस की टीम सुबह 7:30 बजे के बाद मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पानी में पड़े शव को बाहर निकलवाया गया। युवक की उम्र 25 वर्ष के आस पास की लग रही है। शव दो से तीन दिन पुराना होने की संभावना है। खुदागंज चौकी प्रभारी ने मौके पर जाकर जानकारी की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भि...