पिथौरागढ़, सितम्बर 1 -- पिथौरागढ़। जनपद में लगातार बारिश के बाद काली नदी उफान पर है। सोमवार को काली नदी चेतावनी लेवल के बराबर पहुंच गई । जिला आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक सुबह आठ बजे नदी का जलस्तर 889 मीटर दर्ज किया गया है, जो चेतावनी लेवल 889 मीटर के बराबर है। प्रशासन ने खतरे को देखते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। नदी किनारे आवाजाही करने से बचने को कहा है । इधर अन्य नदियां गोरी, सरयू के जलस्तर में भी वृद्धि देखने को मिली है। हालांकि ये नदियां चेतावनी लेवल से नीचे होने से लोगों को राहत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...