आगरा, जून 5 -- विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर के निकटवर्ती काली नदी के किनारों पर एक पेड़, अपनी मां के नाम अभियान में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के द्वारा पौधे रोपित किए गए। गुरूवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़, एडीएम राकेश कुमार पटेल, एसडीएम संजीव कुमार, नगर पालिका की अधिसासी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव के द्वारा पौधे रोपित किए गए। काली नदी के किनारे जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के द्वारा पीपल, बरगद, पाकड़, नीम के पौध रोपित किए गए हैं। कासगंज के विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने पौधारोपण अभियान में कहा कि बढते प्रदूषण एवं गर्मी की तपन की रोकथाम तथा स्वच्छ वातावरण के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी कासगंज विवेक कुमार व अन्य वनकर्मी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...