अलीगढ़, अगस्त 20 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। मथुरा रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में मंगलवार को एकादशी के उपलक्ष में श्याम बाबा का दरवाज सजाया गया। इस दौरान भजन संध्या का आयोजन हुआ। बाबा के भक्त भजनों पर खूब थिरके। एकादशी पर सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटना शुरु हो गई। एकादशी श्याम बाबा का विशेष दिन होता है। समिति के अध्यक्ष पुनीत गुप्ता ने बताया कि शाम 5:30 बजे बाबा की ज्योत जलाई गई। 6 बजे बाबा की आरती भव्य महाआरती हुई। 6:30 बजे से श्याम बाबा के कीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन में हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है, काली कमली वाला मेरा यार है, लेने आज खाटू वाले रिंग्स के मोड पर आदि भजनों का आनंद भक्तों ने लिया। बाबा के भजन सुन भक्त खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। कीर्तन के बाद 7 बजे से भक्तों के लिए प्रसादी का आयोजन किया गय...