अल्मोड़ा, दिसम्बर 21 -- अल्मोड़ा। कालीमठ के पास जंगल में शनिवार शाम आग लग गई। धीरे धीरे आग की लपटें काफी तेज हो गई और जंगल के एक बड़े हिस्से पर आग धधकने लगी। आग लगने की सूचना लोगों ने फायर सर्विस अल्मोड़ा टीम को दी। सूचना मिलने पर टीम आग बुझाने जंगल में पहुंची। आग को एमएफई से पंपिंग कर एक होज रील और मॉनिटर ब्रांच की सहायता से बुझाया। यहां किशन सिंह, गिरीश धारियाल, रमेश सिंह, लीला बिष्ट, स्वाति, बबीता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...