बगहा, जनवरी 28 -- बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी जर्जर मंदिरों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के कार्य पर बहुमत के आधार पर स्वीकृति प्रदान की गई है। मेयर ने यह भी बताया कि बीते सप्ताह ही नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह और अभियंता सुजय सुमन आदि के साथ उन्होंने मंदिर परिसर की बदहाल स्थिति का निरीक्षण किया था। उन्होंने बताया कि राजस्व पर्षद अध्यक्ष के के पाठक से वास्तु व शिल्पकला की अद्भुत और ऐतिहासिक धरोहर कालीबाग परिसर के सभी मंदिरों का मूल स्वरूप सुरक्षित रखते हुए उनके जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य की अनुमति मिलने से यह कार्य अब संभव हुआ है। उन्होंने कालीबाग के सभी धरोहर मंदिरों को ध्वस्त होने बचाने के लिए स्वीकृत जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य के लिए...