बरेली, जून 26 -- फोटो 07- आंवला में चल रही रासलीला में कालिया नाग नाथन का मंचन किया गया आंवला, संवाददाता। नगर के सरगम रिसार्ट में चल रही रासलीला में कालिया नाग के नाथन के प्रसंग की रासलीला का मंचन किया गया। रासलीला के मंचन में दिखाया गया कि भगवान यमुना किनारे अपने बाल सखाओं के साथ गेंद खेल रहे थे, तभी गेंद यमुना में चली जाती है तभी कृष्ण गेंद लेने को यमुना में कूद जाते हैं और काफी देर तक न आने पर माता यशोदा, नंद बाबा आदि सब परेशान होने लगते हैं। उधर कृष्ण नदी में नाग से युद्ध करते हुए उसे परास्त कर उसके फन पर बैठकर बंशी बजाते हुए बाहर आते हैं, जिन्हें देख सभी ग्वाला नृत्य करने लगते हैं। मीरा और कृष्ण की लीला भी खेली गई, जिसमें मीरा ने भगवान कृष्ण को अपना सबकुछ मान लिया और उन्हें की भक्ति में लीन हो गईं। उनके देवर राणा विक्रम ने मीराबाई की...