देहरादून, फरवरी 22 -- विश्व कल्याण के लिए कालिका मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया। हनुमान जी की आरती के पश्चात मंदिर पुजारी आशीष भट्ट ने सुंदरकांड पाठ की पूजा की। उन्होंने कहा कि कलयुग के समस्त पापों का नाश करने वाला राम चरित मानस का सुन्दर कांड पाठ है। पाठ पूजन के बाद आरती व प्रसाद वितरण हुआ। मौके पर गगन सेठी, रमेश साहनी, राम स्वरुप भाटिया, नरेश मैनी, अशोक लांबा, भारत भूषण शर्मा, सतीश मेहता, केवल आनंद, महेश डोरा, प्रदुम्मन मैनी, विजय अरोड़ा, उमेश मिनोचा, कुंवर राजेंदर वर्मा, जितेंदर अरोड़ा, मोहित बांगा, अभिषेक वाधवा, शैंकी डोरा, साहिल आहूजा, दीपक बिष्ट, कमल जिंदल, अनिरुद्ध गुप्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...