प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- प्रयागराज। कालिंदीपुरम आवास योजना के बरसाना सेक्टर के सैकड़ों परिवार पेयजल संकट से जूझे। शनिवार सुबह बंद हुआ नलकूप रविवार दोपहर 12 बजे चालू हुआ। इस दौरान नलकूप के आसपास दर्जनों घरों को पानी नहीं मिला और सैकड़ों मकानों में सप्लाई प्रेशर लो रहा। ओमप्रकाश सभासद नगर के पार्षद गुलाब सिंह ने बताया कि बरसाना सेक्टर के नलकूप में बिजली का फाल्ट हुआ था। जलकल के कर्मचारियों ने गड़बड़ी ठीक कर शाम को सप्लाई चालू की। एक घंटा बाद फिर नलकूप बंद हो गया। दोबारा फाल्ट होने से साप्ताहिक अवकाश के दिन भी पानी का संकट बना रहा। दोपहर 12 बजे फाल्ट को ठीक कर जलापूर्ति की गई

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...