धनबाद, मई 3 -- लोयाबाद। असदुद्दीन ओवैसी के आह्वान पर शुक्रवार को लोयाबाद के मुस्लिम समुदाय ने कश्मीर के पहलगाम में हुए दहशतगर्दी के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर जुमा की नमाज अदा की और आतंकवाद के खिलाफ विरोध जताया। कहा कि इस्लाम मजहब कभी भी इस तरह बेकसूर पर जुल्म और कत्ल करने की इजाजत नहीं देता है, यह गलत है। लोयाबाद सात नंबर के इमाम अब्दुल खालिक कादरी ने कहा कि हमारा इस्लाम मजहब मुहब्बत का पैगाम देता है। इस्लाम में नफरत की कोई जगह नहीं है। बेकसूर को मारने वाले लोग इस्लामी हो नहीं सकता। मौके पर इमाम अब्दुल खालिक कादरी, मो. मुस्ताक मो. सलाउद्दीन मो. आजाद, मो. शमशेर, अबदुल रशीद कुरैशी, रियाज मंसुरी, मो. इलियास, मो. नसीम, मो. महताब, मो. वसीम कादरी, मो. परवेज, मो. अतहर, अब्दुल सादिक आदि दर्जनों लोग शमिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...