बेगुसराय, मार्च 19 -- बलिया। वित्त रहित शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा पटना के आह्वान पर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के सदानंदपुर स्थित पीडीएसके इंटर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने लंबित अनुदान को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्य संपन्न किया । पीडीएसके महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. शोभा कांत मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लंबित अनुदान एक मुफ्त भुगतान करने वेतनमान आदि को लेकर काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करते हुए कार्य संपादित किया गया है। मौके पर प्रोफेसर रामनरेश राय, प्रोफेसर सुनीता कुमारी, प्रोफेसर अरुण कुमार, प्रोफेसर एस एम निषात, प्रोफ़ेसर दीपक कुमार राय, कुमारी सरोज, पिंटू कुमार, मालिक प्रसाद यादव, जय कृष्णा पोद्दार, बबलू साह, अमर कुमार समेत कई कर्मी...