बागेश्वर, अप्रैल 15 -- बागेश्वर, संवाददाता। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के चिकित्सकों ने हाथ में काला फीता बांधकर मरीज देखे। चिकित्सकों ने कहा कि यदि उनकी अनदेखी दूर नहीं हुई तो वह चुप नहीं रहेंगे। पांच मई को विशेषज्ञ चिकित्सक अपने पदों से त्याग पत्र देंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व विभाग की होगी। वह चुप नहीं रहेंगे। प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संघ अध्यक्ष डॉ. गिरजा शंकर जोशी ने बताया की जिला अस्पताल के चिकित्सक पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात चिकित्सकों को पचास प्रतिशत अतिरिक्त वेतन भत्ता दिए जाने, सेवा काल में एक बार शिथिलीकरण दिए जाने, सुगम-दुर्गम पुनर्निर्धारण के मामले में हो रही देरी को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर आज तक कोई अमल नहीं किया गया है। इन मांगों को लेकर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय देहरादून...