प्रयागराज, अगस्त 19 -- आईबी और ईडी का आवासीय कार्यालय काला डांडा में बनाया जाएगा। जिला प्रशासन ने आईबी के कार्यालय के लिए एक बीघा जमीन चिह्नित कर ली है, जबकि ईडी के कार्यालय के लिए इतनी ही जमीन का प्रस्ताव दिया गया है। ईडी ने पहले अपने कार्यालय के लिए सेना से जमीन मांगी थी। तेलियरगंज में कार्यालय बनाने की योजना थी, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई। जिलाधिकारी कार्यालय में आए आवेदन के बाद एसडीएम सदर कार्यालय से जमीन का चिह्नांकन कराया गया। एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि आईबी का कार्यालय कालाडांडा में बनाया जाएगा। जहां पर एक बीघा जमीन चिह्नित कर ली गई है। वहीं मुख्य मार्ग से जुड़े एक बीघा के प्लॉट पर ईडी के कार्यालय का भी प्रस्ताव दिया गया है। दोनों विभाग को जमीन दिखा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...