बगहा, अक्टूबर 13 -- रामनगर। पीडीएस के राशन कालाबाजारी के मामले में एमओ मोनिका कुमारी ने सात डीलरों पर मामला दर्ज कराया हैं। इसमें नगर के साथ-साथ सोहसा, तौलाहा व डैनमरवा के डीलर शामिल हैं। इन लोगों पर लगभग 3300 किवंटल से अधिक अनुदानित राशन की कालाबाजारी का आरोप हैं। जिन लोगों पर कार्रवाई की गई हैं। उनमें एजाज अहमद, मनोज केशरी, प्रभु पडित, संजीत प्रसाद राव आदि जनवितरण दूकानदार शामिल हैं। इन दुकानदारों की अनुज्ञप्ति जांच में मिली गड़बड़ी के बाद एसडीएम पहले ही रद्द कर चुके हैं। यह ताजा कार्रवाई पीडीएस का अनाज कालाबाजारी के मामले में की गई हैं। इन लोगों पर बार बार निर्देशित करने के बाद भी सम्बद्ध जन वितरण विक्रेताओं को यह अनाज हस्तगत नही कराने का आरोप हैं। उधर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि इस सबंध में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ...