लखीमपुरखीरी, फरवरी 26 -- गोला तहसील के गांव सरैया विलियम के कोटेदार ने खाद्यान्न वितरण में कालाबाजारी करने की शिकायत पर डीएम खीरी ने जांच कर कार्रवाई के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक गौरव शर्मा ने कोटेदार के खिलाफ मोहम्मदी कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है। सरैया विलियम कि कोटेदार रेनू देवी को खाद्यान्न की कालाबाजारी करने की लाभार्थियों ने शिकायत डीएम खीरी से समाधान दिवस में की थी। जिसको लेकर जांच के आदेश दिए गए थे। जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया अनियमितता की पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। जिसके चलते पूर्ति निरीक्षक ने आरोपी कोटेदार के विरुद्ध मोहम्मदी कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है। मामले की विवेचना चौकी इंचार्ज अमीर नगर सतीश द्विवेदी को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...