फरीदाबाद, मई 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति को देखते हुए खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी और अवैध भंडारण पर रोक लगाने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत राशन वितरण की पूरी प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। प्रत्येक सरकारी राशन डिपो की नियमित जांच होगी और किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है। देश के बॉर्डर क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ भारत पर बमबारी की जा रही है। जिन्हें सैना ने निष्क्रिय कर दिया। इस बीच जिले में खाद्य वस्तुओं की कालाबाकी और भंडारण की आशंका बढ़ गई है। इसे लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सर्तक हो गया है। विभाग की ओर से आठ टीमें बनाई गई है, जो नियमित रूप से ब...