बगहा, जून 8 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। सरकारी अनाज के कालाबाजारी के मामले में लौकरिया थाना में आंगनबाड़ी सेविका व उसके पति पर एफआईआर दर्ज हुआ है। बगह दो आईसीडीएस कार्यालय की पर्यवेक्षिका प्रतिमा कुमारी के द्वारा प्रखंड के नयागांव रामपुर पंचायत के केंद्र संख्या 339 कि सेविका किरण देवी एवं उनके पति संतोष राम पर सरकारी अनाज के कालाबाजारी के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। साथ पुलिस ने इस मामले में एक ट्रैक्टर ट्राली को भी जप्त किया है। थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि आईसीडीएस पर्यवेक्षिका प्रतिमा कुमारी के आवेदन पर सेविका व उसके पति पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। साथ ही ट्रैक्टर को भी जप्त कर लिया गया है एवं पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। गौरतलब हो कि 2 जून को बगहा दो प्रखंड के नयागांव रामपुर पंचायत की केंद्र संख्या 339 की सेविका किरण...