बगहा, सितम्बर 10 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। उर्वरक कारोबार में शिकायतों पर जिले के 22 दुकानदारों पर कार्रवाई हुई है। उर्वरक कारोबार में जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर जिला प्रशासन और कृषि विभाग सख्त है। जिला कृषि पदाधिकारी सरफराज असगर ने बताया कि मीना खाद बीज भंडार मैनाटांड़, किसान खाद भंडार लौरिया, मकबूल सबरी खाद भंडार और थरुहट खाद भंडार नरकटियागंज, सागर ट्रेडर्स सिकटा, पौलवी एंटरप्राइजेज योगापट्टी, बेतिया फर्टिलाइजर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी बैरिया, शिव खाद बीज भंडार लौरिया, राय खाद भंडार बगहा दो, राजू एंड संस छावनी चौक, कृषि विकास केंद्र मझौलिया की अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है। इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था। लेकिन संतोषप्रद जवाब इनके द्वारा नहीं दिया गया। वहीं चार खुदरा दुकानदारों पर प्राथमिक दर्ज हुई है। दो खुदरा दुकानदारों...