सिद्धार्थ, सितम्बर 27 -- सोहना, हिन्दुस्तान संवाद। कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में शुक्रवार को कालानमक चावल पर चल रहे शोध कार्यों का निरीक्षण भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान (मुंबई) के वैज्ञानिक डॉ. विकास कुमार ने किया। इस दौरान आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या के फसल अनुसंधान केंद्र मसौधा के वैज्ञानिक डॉ. सौरभ दीक्षित तथा कृषि विज्ञान केंद्र सोहना के वैज्ञानिक डॉ. सर्वजीत, डॉ. प्रवेश कुमार और डॉ. मार्कण्डेय सिंह भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान वैज्ञानिकों ने कालानमक चावल की विशिष्ट सुगंध, गुणवत्ता और उत्पादकता सुधार पर विस्तृत चर्चा की। बताया गया कि भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान एवं आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कालानमक के विभिन्न प्रभेदों का परीक्षण केंद्र पर चल रहा है। विशेषज्ञों न...