बागेश्वर, मई 26 -- सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन के तहत जिला विकास प्राधिकरा के सचिव जयेंद्र सिंह ने सोमवार को कपकोट क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों में छापेमारी की। इस दौरान एक्सपायरी दवाओ की जांच की। उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिए कि वह कालातीत दवा कतई न बेचें। पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। अभियान के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग, औषधि निरीक्षक और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर किया गया। आधे घंटे की छापेमारी में कोई बड़ी गड़बड़ी सामने नहीं आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...