बागेश्वर, सितम्बर 19 -- बागेश्वर। औषधि निरीक्षक पूजा रानी ने केंद्रीय औषधि भंडार, राजकीय पशु चिकित्सालय बागेश्वर का दौरा किया। इस दौरान छह औषधियों के नमूने लेकर राज्य विश्लेषण शाला रुद्रपुर जांच हेतु भेजे गए। औषधि निरीक्षक पूजा रानी ने केंद्रीय औषधि भंडार के कार्मिकों को औषधियों के उचित रखरखाव हेतु उन्हें दिशा निर्देश दिए। साथ ही किसी भी दवा की गुणवत्ता पर संदेह होने पर औषधि प्रशासन को तुरंत सूचित करने के भी निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...