हल्द्वानी, दिसम्बर 16 -- कालाढूंगी। विजय दिवस पर मंगलवार को पूर्व सैनिक उत्थान संगठन ने रामलीला मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका शुभारंभ पूर्व सीएम एवं विधायक बंशीधर भगत ने किया। उन्होंने भारत-पाक युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत का जिक्र करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध एवं 1971 की लड़ाई एवं अन्य युद्ध में शहीद हुए क्षेत्र भर के सैनिकों की वीरांगनाओं और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूबेदार दीवान सिंह चुपाल व संचालन हेमंत सिंह बिष्ट ने किया। यहां दर्जाधारी सुरेश भट्ट, शांति मेहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमावल, मेयर गजराज बिष्ट, चेयरमैन रेखा कत्यूरा, ब्लॉक प्रमुख मनीषा जंतवाल, महेश ...