हल्द्वानी, अगस्त 8 -- कालाढूंगी। रक्षाबंधन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को कालाढूंगी में छापेमारी की। टीम ने दुकानों में बिक रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान दुकानदारों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान ने बताया कि किराना स्टोर, मिठाई की दुकानों की जांच कर नमूने लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...