हल्द्वानी, अगस्त 17 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने रविवार को अपने आवास पर हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़, कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख मनीषा जंतवाल और भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट समेत विजयी ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का स्वागत किया। समारोह में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे और ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया गया। विधायक भगत ने कहा कि कालाढूंगी विधानसभा भाजपा का मजबूत किला है। हल्द्वानी और कोटाबाग में ब्लॉक प्रमुख चुनावों में मिली जीत जनता के अटूट विश्वास और कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है। विजयी जनप्रतिनिधियों का माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, प्रमोद तोलिया, सुमित्रा प्रसाद, ज्येष्ठ प्रमुख बीरेंद्र सिंह मेहरा, विकास भगत, कंचन उप्र...