सीतामढ़ी, अक्टूबर 31 -- शिवहर, हिप्र। जिले में कालाजार एवं पीकेडीएल (चमड़ी का कालाजार) के उन्मूलन अभियान को और मज़बूती देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग एवं पिरामल स्वास्थ्य टीम द्वारा लगातार फील्ड गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में प्रोग्राम ऑफिसर संचारी रोग नवीन कुमार मिश्रा एवं आशा कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा इंटेंसिफाई विलेज रामपुरकेशो एवं तरियानी छपरा में घर-घर जाकर संदिग्ध मरीजों की खोज की गई। साथ ही, टीम ने ग्रामीणों को कालाजार एवं फाइलेरिया जैसी संचारी बीमारियों के लक्षण, उपचार एवं रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूक किया। लोगों को बताया गया कि समय पर जांच और उपचार से इस बीमारी को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है, और सावधानी अपनाने से इसका प्रसार रोका जा सकता है। सिविल सर्जन डॉ दीपक कुमार ने बताया कि टीम ने पहले वर्ष 2015 से...