मिर्जापुर, अगस्त 19 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। जय हनुमान रामलीला एवं दंगल समिति की ओर से मंगलवार की शाम गोनौरा गांव में हुई कुश्ती प्रतियोगिता में वाराणसी के बबलू पहलवान ने अयोध्या के परमिंदर को काला जंग दांव से पठखनी देकर 11 हजार की इनामी राशि अपने नाम किया। पड़ोसी जिलों के अलावा क्षेत्रीय पहलवानों ने भी कुश्ती कला के दांवपेच दिखाकर वाहवाही बटोरी। राम सिंह निर्णायक और संचालन राजू सिंह ने किया। स्वामीनाथ सिंह, विजय शंकर पांडेय, रामू सिंह, रमेश सिंह, मुन्ना सिंह गहरवार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...