विकासनगर, अक्टूबर 12 -- कालसी, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को कालसी के रामलीला मैदान में शताब्दी वर्ष समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के तहत विजयादशमी के उपलक्ष में शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया। इसके बाद स्वयं सेवकों ने कालसी में पूर्ण गणवेश के साथ पथसंचलन किया। जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। सबसे ध्वज को स्थापित कर ध्वज प्रणाम कार्यक्रम हुआ। इसके बाद शस्त्र पूजा का कार्यक्रम पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ। पूजा के उपरांत स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में सजधजकर कालसी रामलीला मैदान से हरिपुर चौक तक भव्य पथ संचलन किया। संचलन के दौरान स्वयंसेवकों ने अनुशासन, एकता और संगठन की शक्ति का परिचय दिया। मार्ग के दोनों ओर स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर ...