जौनपुर, अप्रैल 6 -- जौनपुर, संवाददाता संस्कार भारती की ओर से नववर्ष उत्सव का आयोजन शुक्रवार की देरशाम प्रतिमा विसर्जन घाट नखास में किया गया। खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने शुभारम्भ किया। खेल मंत्री के साथ-साथ अध्यक्षता कर रही डॉ. स्मिता श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव, दीपक शर्मा काशी प्रांत संगठन मंत्री, रविन्द्र नाथ, संरक्षक एवं अध्यक्ष संस्कार भारती डॉ. ज्योति दास ने भगवान नटराज व मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किए। संस्कार भारती के सदस्यों ने ध्येय गीत का सामूहिक गान किया। बाल कलाकार संस्तुति श्रीवास्तव ने मां दुर्गा स्तुति पर नृत्य किया। आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नरेन्द्र पाठक ने संघ गीत प्रस्तुत किया। पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव ने चैती व होली गीतों को सुनाया। विशेष आकर्षण राजस्थान से आये हुए स...