उरई, अप्रैल 9 -- कालपी। गर्मी की शुरुआत के साथ अस्पतालों में डायरिया के मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। मंगलवार को भी यह सिलसिला जारी रहा हालांकि डॉक्टर अनियमित खान पान के साथ दूषित पानी को जिम्मेदार मान रहे हैं। नवरात्रि की समाप्ति के साथ मौसम मे गर्मी बढने लगी है, जिससे उल्टी दस्त से पीड़ित होने वालों की संख्या बढ़ना शुरू हो गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आंकड़ों की माने तो मरीजों का सिलसिला रात भर जारी रहा। मंगलवार को सुबह से डायरिया से पीडित तारावती, पूजा, बदलू प्रसाद, अरशद सीएचसी में भर्ती है जिनका उपचार वार्ड में चल रहा है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता के अनुसार दूषित खानपान की वजह से लोगों में उल्टी दस्त की शिकायत बढी है उन्होनें लोगों से दूषित खानपान न करने की सलाह दी है साथ ही उल्टी दस्त आने पर पीडितो को ओआरएस और उपलब्ध न होने...