गाज़ियाबाद, दिसम्बर 6 -- गाजियाबाद। कालका गढ़ी नाले का निर्माण कार्य एक माह में पूरा होगा।नाला बनने से तीन वार्ड के लोगों को जल निकासी से राहत मिलेगी।शनिवार को नगर आयुक्त ने नाले का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने रोटरी गोल चक्कर, एलिवेटेड रोड, विवेकानंद नगर चौराहा, नेहरू नगर, कालका गढ़ी चौक पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया। कालका गढ़ी में 3 करोड़ 32 लाख से नाला बनाया जा रहा है। नाला निर्माण से वार्ड-12, 88 और 96 के लोगों को लाभ मिलेगा l नगर आयुक्त ने कार्यों की प्रगति देखी। उन्होंने नाला और सड़क के बीच गैप देखकर इंटरलॉकिंग टाइल लगाने के निर्देश दिए। मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने अवगत कराया कि नाले का कार्य एक माह के भीतर पूरा हो जाएगा। नगर आयुक्त...