सीवान, अगस्त 4 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक के सीवान रोड में रविवार को कार एवं बाइक की टक्कर में बाइक चालक घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल बाइक चालक को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसंतपुर में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल बाइक चालक की पहचान सारण जिले के मसरख के वकील सिंह के 50 वर्षीय पुत्र सुनील सिंह के रूप में हुई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाइक चालक अपनी बाइक से बसंतपुर की तरफ जा रहे था तभी मलमलिया में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने एक कार से टक्कर हो गई। कार से टक्कर होने पर बाइक चालक गिर गया, तभी दूसरी कार ने बाइक चालक को कुचल दिया। इससे उसको गंभीर चोट लग गई। दोन...