बरेली, अगस्त 12 -- - सोमवार देर रात बदायूं में बाईपास पर स्वागत द्वार से टकराई थी लेखपाल की तेज रफ्तार कार - जन्मदिन पर लेखपाल राजा सक्सेना अपने तीन दोस्तों के साथ कार से उझानी की ओर जा रहे थे - हादसे में तीन युवकों की गई थी मौत, एक घायल को बरेली हायर सेंटर किया गया था रेफर - बरेली के मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान घायल अंकित ने दम तोड़ा, परिवार में मचा कोहराम बदायूं, संवाददाता। बदायूं में बाईपास पर सोमवार देर रात कार हादसे में लेखपाल समेत तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई थी। चौथे घायल को बरेली के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। मंगलवार सुबह से घायल युवक ने दम तोड़ दिया। सोमवार को लेखपाल राजा सक्सेना अपने तीन दोस्तों के साथ बजीरगंज स्थित एक होटल में जन्मदिन पार्टी मनाई थी। देर रात बाईपास स्थित एक होटल पर खाना खाने जा रहे थे। तेज रफ्ता...