गाज़ियाबाद, दिसम्बर 8 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मसूरी थाना पुलिस ने कार हड़पने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से आठ कार मिली हैं। एसीपी मसूरी लिपि नागायच ने बताया कि आरोपी उबैदुल्ला के खिलाफ नदीम ने मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उबैदुल्ला ने ओएलएक्स पर नदीम से संपर्क किया था। बातचीत में विश्वास जीतकर आरोपी जुलाई 2025 में मसूरी आया और नदीम से कार किराये पर लेने की बात कही। नदीम ने उसे जुलाई में पहली कार किराये पर दे दी। आरोपी ने एक माह बाद 30 हजार रुपये किराये दे दिए। इसके बाद नदीम ने अन्य लोगों की भी कारें उसे दिलाईं। नदीम के जरिए आरोपी कुल 11 कार ले चुका था। इसके बाद किराया देना बंद कर दिया था। कारें न चल पाने से उसे नुकसान हुआ तो दो कारें गिरवीं रख दी थीं और बाकी कारें भी अपने गांव ले गया। किराया न मिलने पर नदीम ने ...