लखनऊ, फरवरी 2 -- मानकनगर के मेंहदी खेड़ा रेलवे क्रासिंग के पास हुई घटना लखनऊ। मानकनगर में कार हटाने के लिए कहना दो भाइयों को महंगा पड़ गया। कार में शराब पी रहे युवकों ने पिटाई कर ईंट मारकर एक का सिर फोड़ दिया। पीड़ित की तहरीर पर मानकनगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मानकनगर के दौदाखेड़ा निवासी अनुराग सिंह के मुताबिक 31 जनवरी को उनका छोटा भाई अविनाश कानपुर से ट्रेन से मानकनगर स्टेशन आया था। वह अपनी कार मेंहदी खेड़ा रेलवे क्रासिंग के पास खड़ी कर अविनाश को लेने पैदल ही मानकनगर स्टेशन चले गए। कुछ देर बाद वह दोनों लोग कार के पास आए तो बगल में एक कार खड़ी थी। कार में बैठकर कुछ लोग शराब पी रहे थे। उन्होंने गाड़ी हटाने के लिए कहा तो कार सवारों ने उनकी पिटाई कर दी। विरोध पर ईंट से उनपर हमला कर दिया। ईंट लगने से अविनाश का सिर फट गया। खून से ...