मैनपुरी, नवम्बर 5 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजीव गांधी नगर में गली में खड़ी कार हटाने की बात कहने पर युवक ने रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। लेकिन वह भाग निकला है। मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी धर्मेंद्र पुत्र विष्णुदयाल गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि वह ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। चार अक्तूबर की रात 10 बजे वह ई रिक्शा लेकर घर आया तो मोहल्ले के ही कन्हैया यादव के घर के सामने कार खड़ी थी। वह कार हटाने की बात कहने कन्हैया के घर गया। तभी कन्हैया का दामाद उसकी पुत्री तथा दो अन्य आए और गाली गलौज करने लगे। कन्हैया के दामाद ने रिवाल्वर से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में एक ...