सीतामढ़ी, जुलाई 11 -- पुपरी। एएलटीएफ टीम ने सिंगियाही फोरलेन के समीप हौंडा कंपनी का उजला रंग की कार से 750 बोतल नेपाली शराब जब्त की है। जबकि तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा है। एएलटीएफ के एसआई विजय शंकर सिंह, एएसआई इकबाल अंसारी ने हौंडा कार को जब्त कर लिया है। इस संबंध में एसआई विजय शंकर ने पुपरी थाने में एफआईआर कराई है। इसमें अज्ञात कार ऑनर व तस्कर को आरोपी बनाया गया है। एसआई ने बताया है कि उसे सूचना मिली थी कि चोरौत की ओर से उजला रंग की कार में बोरा लादकर ला रहा है। सूचना सत्यापन के लिए वह फोरलेन के समीप पहुंचा तो पुलिस को देखकर कार लेकर चालक भागने लगा। जब तस्कर का पीछा किया तो सिंगियाही गांव मोड़ के पास गाड़ी छोड़कर तस्कर भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...