पटना, नवम्बर 10 -- मद्य एवं उत्पाद निषेध विभाग की टीम ने 288 टेट्रा पैक (लगभग 52 लीटर) विदेशी शराब बामदग की है। यह बरामदगी एक मारूति कार से हुई है। सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैरिन ड्राइव पर सुबह 5:30 बजे एक कार को रोका गया। ड्राइवर कार छोड़कर भाग गया। जांच करने पर उसमें शराब की बरामदगी हुई। टीम में उत्पाद निरीक्षक अजीत कुमार, एएसआई शमशाद हुसैन, अजीत पटेल के अलावा तीन सिपाही अभिजीत कुमार, सुरेंद्र कुमार और कमलेश शामिल थे। बरामद शराब की कुल कीमत लगभग 52 हजार रुपये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...