गाज़ियाबाद, दिसम्बर 7 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर सात में रहने वाली रीमा कचरू के अनुसार उनकी कार पार्किंग में खड़ी थी। कार में पचास हजार रुपये का पैकेट रखा था। पांच दिसंबर की सुबह उन्होंने सोसाइटी में तैनात सुरक्षाकर्मी की पत्नी गुड्डी को कार की सफाई के लिए कहा था। कार की सफाई के बाद जब उनके पति कार में पहुंचे तो कार में नकदी नहीं थी। उन्होंने इसके बारे में गुड्डी से भी पूछा। आरोप है कि महिला ने उनसे अभद्रता शुरू कर दी। यहां तक कि बाद में देख लेने की धमकी दी और गाली-गलौज करते हुए वहां से चली गई। बताया कि महिला और उसके पति पहले भी कई बार झगड़ा कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...