सुपौल, मई 4 -- पिपरा एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बसहा-पंचायत में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कार से 476 बोतल नेपाली शराब के साथ कार को जब्त किया है। शुक्रवार की रात 12 बजे बसहा पंचायत के परमाने नदी के पास विशनपुर वार्ड 13 में नदी किनारे पर हुई इस छापेमारी के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में शराब लदी एक कार उस रास्ते से गुजरने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंचकर मामले की जांच में जुटी ही थी। इसी दौरान बसहा के रास्ते एक कार को आता देख रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही कार को तस्कर नदी किनारे खड़ी कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो 476 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि तस्कर मिठू कमार यादव अररिया ज...