किशनगंज, मई 30 -- बिशनपुर। कोचाधामन पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के मस्तान चौक के समीप वाहन चेकिंग के क्रम में एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया। धनपुरा पुलिस पिकेट प्रभारी के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मस्तान चौक के समीप वाहनों की सघन जांच की जारी थी। वाहन चेकिंग के क्रम में किशनगंज के तरफ से आ रही एक सफेद रंग की कार को जांच के लिए रोका गया तो कार सवार गाड़ी सड़क किनारे लगा कर फरार हो गया। पुलिस ने जब कार की जांच की तो भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई, पुलिस ने कार से विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड के 458 लीटर शराब को बरामद किया। कोचाधामन पुलिस द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए अग्रतर कार्यवाही की जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...