जहानाबाद, फरवरी 26 -- कलेर, निज संवाददाता कलेर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर पहाड़पुर गांव के पास एक मारुति सुजुकी डिजायर कार से 234 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। चालक आनंद कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वाहन जांच चल रही थी। इसी दौरान दाउदनगर की ओर से सफेद रंग की डिजायर कार आती दिखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया। कार पहाड़पुर गांव की सकरी गली में पहुंची, जहां आगे से आ रहे वाहन के कारण रुक गई। पुलिस ने घेराबंदी कर तलाशी ली तो भारी मात्रा में शराब मिली। गाड़ी से रॉयल स्टैग और मैगडॉल ब्रांड की 234 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार चालक आनंद कुमार ठाकुर मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सीहो रेपुरा गांव...