सीतामढ़ी, जून 22 -- सुरसंड। नेपाल से तस्करी कर कार में लादकर लायी जा रही 1100 बोतल शराब को जब्त करते हुये सुरसंड कैंप के एसएसबी जवानों ने दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार जवान सीमा पर पिलर संख्या 303/20 के निकट गश्त लगा रहे थे। इस दौरान यह कार्रवाई की गयी। शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के आजमगढ़ गांव निवासी कलेश्वर मंडल के पुत्र चंदन मंडल व पुनौरा थाना क्षेत्र के पमरा गांव निवासी विलास राय के पुत्र सुशील राय के रूप में हुई है। एसएसबी ने जब्त शराब व कार समेत गिरफ्तार दोनों तस्कर को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...