नोएडा, जुलाई 18 -- ग्रेटर नोएडा। संवाददाता नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने कार से स्टंटबाजी करने वाले एक और स्टंटबाज को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गुरुवार को उसके एक साथी को गिरफ्तार किया था। नॉलेज पार्क थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक बिना नंबर प्लेट लगी कार से स्टंटबाजी की जा रही थी, जबकि दूसरी कार से इसकी रील बनाई गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्टंट करने वाले युवक रितिक निवासी दादरी को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को पुलिस ने दूसरी गाड़ी के चालक शिवम निवासी चिटेहरा को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...