नोएडा, फरवरी 24 -- दनकौर, संवाददाता। दनकौर क्षेत्र के एक निजी विश्वविद्यालय के सामने कार से स्टंट करने वाले छात्रों की पहचान हो गई। इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने दोनों छात्रों को निलंबित कर दिया। वहीं, पुलिस ने स्टंट करने वाले चालक की पहचान कर कार को जब्त कर लिया। कुछ दिन पूर्व एक विश्वविद्यालय के सामने कार से स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस की जांच में पता चला कि कार नोएडा के मनीष नामक छात्र की थी, जो विश्वविद्यालय में पढ़ता था। वह दो छात्रों के साथ कार में बैठकर विश्वविद्यालय के गेट के सामने स्टंट कर रहा था। पुलिस ने एमबी ऐक्ट के तहत कर जब्त कर ली है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीटेक रेडियोलॉजी विभाग के दो छात्रों को इस मामले में निलंबित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...