मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में बुढाना मोड के समीप तेज रफ्तार कार की खिडकी पर बैठकर स्टंट कर युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस कार का नम्बर ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार शहर से शामली रोड की तरफ जा रहे है। कार की पिछली सीट पर बैठे दो युवक खिडकी से बाहर निकलकर एक दूसरे स्प्रे कर रहे है। वही कार चालक उनके साथ स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। तेज रफ्तार कार से बडे हादसा होने का खतरा बना हुआ है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार की पहचान शुरु कर दी है। थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा का कहना कि स्टंट करने वाले युवकों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी...