फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- फरीदाबाद, संवाददाता। स्कॉर्पियो वाहन से स्टंटबाजी कर सड़क पर खतरा पैदा करने का मामला सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने चालक पर 15,500 रुपये का चालान किया। साथ ही लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 नवंबर की रात कुछ युवक स्कॉर्पियो वाहन में खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए सड़क पर तेज गति से वाहन चला रहे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलते ही पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की। नियम के अंतर्गत पोस्टल चालान जारी करते हुए 15,500 रुपये का चालान काटा गया। वाहन चालक के खिलाफ थाना कोतवाली में तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने पर आपराधिक अभियोग भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि स्टंटब...