सीवान, जुलाई 23 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम ने एक कार से शराब की बरामदगी करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के समीप का है। बताया जा रहा कि उत्पाद विभाग की टीम ने मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ओवर ब्रिज के समीप से शराब बरामद करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद अधीक्षक शशांक कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली कि दिल्ली से एक कार में शराब की खेप आ रही है। इसके बाद लक्ष्मीपुर ओवर ब्रिज के समीप कार को रोककर तलाशी ली गई तो कार से 156.9 लीटर विभिन्न वेराईटी की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस दौरान तीन पुरुष व एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि दिल्ली के नंगलोई से शराब लेकर समस्तीपुर...